कानपुर के कल्याणपुर में गाड़ी में टक्कर लगने के बाद भीड़ ने इंस्पेक्टर की कार को रोक लिया। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बताया कि इन्होंने दो बार टक्कर मारी है। इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इंस्पेक्टर की गाड़ी का चालान काटा तब जाकर हंगामा शांत हो सका।
चालान के लिए पब्लिक को आधा घंटा करना पड़ा हंगामा कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि झांसी में तैनात इंस्पेक्टर जीएस यादव कानपुर होते हुए झांसी जा रहे थे। इस दौरान कल्याणपुर क्रासिंग इंदिरा नगर मोड़ पर उनकी गाड़ी की टक्कर दूसरी कार से हो गई। कार में सवार लोगों और पब्लिक ने उन्हें घेर लिया।
आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर को गाड़ी चलानी नहीं आती है। बगैर डीएल गाड़ी चला रहे, हूटर भी अवैध तरीके से लगा रखा है। इनका चालान होना चाहिए। चालान करने के लिए जमकर हंगामा किया। भीड़ में मौजूद लोगों ने कहा कि अगर कोई आम आदमी बगैर डीएल गाड़ी चला रहा होता तो उसका चालान काट दिया जाता, तो पुलिस कर्मी का क्यों नहीं। इस दौरान इंस्पेक्टर हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी।
इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक कांस्टेबल कमलजीत ने इंस्पेक्टर के पास डीएल नहीं होने पर उनका चालान काटा। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। इसके बाद इंस्पेक्टर जीएस यादव अपनी गाड़ी लेकर वहां से रवाना हुए।
इंस्पेक्टर पसीना-पसीना हुए, बोले मैं हार्ट पेशेंट हंगामे के दौरान इंस्पेक्टर जीएस यादव पसीना-पसीना हो गए। बोले कि मैं हार्ट पेशेंट हूं। इसके बाद भीड़ का हंगामा शांत हुआ। ट्रैफिक कांस्टेबल कमलजीत ने गाड़ी सड़क से किनारे लगाकर उन्हें पानी पिलाया। करीब आधे घंटे बाद इंस्पेक्टर की हालत सामान्य होने पर उन्हें भेजा गया।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.