कानपुर देहात: बाप ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि दोनों में जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते बात बढ़ गई. गुस्से में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे के गोली मार दी. इसके बाद पिता मौके से फरार हो गया. मामला शिवली का है.
पुलिस के मुताबिक, ज्योति सरैया के रहने वाले देवेंद्र सिंह और उनके बेटे रशपाल सिंह के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. वो बेटे को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की और फिर हत्यारोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है.
जमीन को लेकर कहासुनी
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात देवेंद्र सिंह का बेटे रशपाल से जमीन को लेकर कहासुनी होने लगी. बेटे के बहस करने पर देवेंद्र सिंह कमरे में रखी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक उठा लाया. गुस्से में पिता ने बेटे को गोली मार दी. बेटा रशपाल गोली लगने से तड़पने लगा और पिता उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गया.
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.