प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ कत्ल और साजिश रचने का केस लिखा गया था।
पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम
रविवार देर रात डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि साजिश में नाम सामने आने के बाद फरार आरोपित शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। इसके पहले अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर डीजीपी स्तर से ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
हत्याकांड का षड़यंत्र रचने में अतीक की पत्नी भी शामिल
वहीं, शनिवार रात मिले सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस अधिकारी यह कहने लगे हैं कि इस हत्याकांड का षड़यंत्र रचने में अतीक और अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन भी शामिल रही है। शूटआउट के फुटेज में दिखा राइफल धारी शूटर साबिर अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ सुरक्षा में चलता था। उसे शुरू से सब पता था कि कब क्या होने वाला है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.