कानपुर से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। रविवार को हरमत अली ने अपनी स्वेच्छा से रितिक बन गया। हनुमानजी के मंदिर में रहमत अली को वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज रहमत अली ने इस्लाम को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। रहमत अली से रितिक बने युवक ने सबसे पहले शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया। इसके साथ ही बजरंगबली बाबा का आर्शीवाद लिया।
मूलरूप से हरदोई में रहने वाला रहमत अली, मजदूरी करने के लिए कानपुर में आया था। रहमत अली का कानपुर के बाबूपुरवा में ननिहाल है। युवक किराया का कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। युवक का कहना था कि मेरा शुरूआत से ही हिंदू धर्म की तरफ रूझान था। मैं बीते कई महीनों से धर्मांतरण करने के विषय में सोच रहा था, लेकिन मेरा परिवार इसके लिए तैयार नहीं था।
गंगाजल से शिवलिंग पर किया अभिषेक
रहमत उर्फ रितिक ने बताया कि मेरा नाम रहमत अली है। अब मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से मैंने अपना शुद्धिकरण कराया है। इसके बाद मैंने हवन पूजन किया है। शंकर भगवान के शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया है। इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का आर्शीवाद भी लिया है।
खुद बताया क्यों छोड़ा मुस्लिम धर्म
मुझे हिंदू धर्म शुरूआत से ही बहुत पसंद था। मैं रामलीला, गणेश महोत्सव, दुर्गा पूजन और कांवर भरने के लिए भी जाता है। मेरे सभी दोस्त हिंदू हैं, मैं उनके साथ रहा और इस धर्म को करीब जाना। मुझे हिंदू धर्म सभी धर्मां से अच्छा लगा। इस लिए मैंने इस्लाम धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.