कानपुर में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले मार्च महीने में रेडीमेड के कपड़ा बाजार में आग लग गई थी, जिसमें पांच टॉवर आग की चपेट में आ गए थे, और 700 से ज्यादा दुकानें-गोदाम जलकर बर्बाद हो गए थे। वहीं, बीते सोमवार आधी रात मोबाइल मार्केट में आग लग गई। इसकी चपेट में 9 दुकानें आ गईं। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित सागर मार्केट के पास मार्केट शिव प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में मोबाइल रिपेयरिंग और मोबाइल एसेसरीज की दुकाने हैं। शॉट सर्क्रिट से आग लगने की वजह से पूरे मार्केट में काला गहरा धुंआ भर गया। इसकी वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया। पुलिस ने आसपास के एरिया को खाली करा दिया। एक्सप्रेस रोड की तरफ से आग बुझाने का कार्य किया गया।
9 दुकानें आईं चपेट में
मोबाइल मार्केट में लगी आग की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बैटरी में शॉट सर्क्रिट की वजह से यह हादसा हुआ है। इसके बाद धीरे-धीरे आग फैलती चली गई। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में बनी 09 दुकाने आग की चपेट में आ गईं। आग बुझाने के लिए पहले तीन और फिर चार गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने पूरी इमारत को चारो तरफ से घेराबंदी कर पानी की बौछार की, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
धुआं कम होने के बाद होगा नुकसान का आंकलन
आग लगने की सूचना पर मोबाइल दुकानों के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। दुकानों के मालिक अंदर जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन गहरा काला धुंआ होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने उन्हे अंदर जाने से रोक दिया। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दुकानदारों से दुकान का ताला खोलकर शटर खोलने के लिए कहा। लेकिन धुंआ अधिक होने की वजह से दमघुट रहा था। धुआं कम होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.