सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि निकाय चुनाव के साथ-साथ 2024 के चुनाव में सभी विपक्ष एक होकर अखिलेश यादव के साथ BJP पार्टी को बाहर करेंगे. शुरूआत हमने कर दी है. पूरे देश का विपक्ष अखिलेश यादव के साथ एक हो चुका है. बिहार में नीतीश और तेजस्वी के साथ और कांग्रेस के साथ-साथ तमिलनाडु और कर्नाटक में जितने भी विपक्षी दल हैं उन सभी को एक करके BJP को उखाड़ फेकेंगे और यूपी में अखिलेश की सरकार बनायेंगे.
दूसरे चरण के निकाय चुनाव के मद्देनजर आज औरैया जनपद की सदर नगरपालिका परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता को जिताने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
दिलचस्प हुआ औरैया सदर नगर पालिका का चुनाव
नगर निकाय के दूसरे चरण में औरैया जनपद की सदर नगर पालिका का चुनाव रोमांचक हो गया है.जहां एक तरफ BJP के दिग्गज नेता समेत डिप्टी सीएम BJP प्रत्याशी के लिए जनसभा कर रहे हैंं, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अब सपा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल यादव ने मोर्चा संभाला है.
भतीजे अखिलेश यादव की पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए अब चाचा शिवपाल ने मोर्चा संभालते हुए औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ईशा वाटिका में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता को जिताने के लिए अपील की.
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.