मंगलवार को बैंक से लॉकर तोड़कर गहने चोरी का एक बार फिर से बड़ा मामला सामने आया है। नयागंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर तोड़कर 10 लाख रुपए के सोने और चांदी से बनी ज्वैलरी पार कर दी गई। लॉकर से ज्वैलरी निकालने के लिए पहुंचे गुरविंदर सिंह ने खाली लॉकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले में फॉरेंसिक ने जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई FIR
हरबंश मोहाल निवासी शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी मां गुरजीत कौर के नाम से सेंट्रल बैंक में लॉकर है। लॉकर में 10 लाख का सोने व चांदी का सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान में घाटा चल रहा था। इसके चलते मेरी मां ने मुझसे कहा कि बैंक के लॉकर से ज्वैलरी ले आओ। जिसको बेच करके दुकान का माल भरवा देंगे। वहीं जब बैंक पहुंचे तो लॉकर से ज्वैलरी गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
मामले में एसीपी कलक्टरगंज तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने 8 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज फॉरेंसिक टीम ने बैंक पहुंचकर जांच शुरू की है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.