कानपुर नगर निगम सदन की कार्यवाही शनिवार को बेहद हंगामेदार रही। हंगामे के बीच सदन ने जनता से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इसमें शहर में अब खतरनाक कुत्तों की 2 ब्रीड को बैन कर दिया है। अब पिटबुल और रॉटविलर को पालते हुए पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। साथ ही कुत्ता भी जब्त कर लिया जाएगा।
नानाराव पार्क में सुबह-शाम टहलना फ्री
फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में सुबह और शाम टहलने वालों को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही शुल्क वसूला जाएगा। बच्चों से 5 रुपए और बड़ों से 10 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। इसको लेकर सदन में महापौर प्रमिला पांडेय और सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के बीच जोरदार बहस हुई थी और सदन में काफी हंगामा भी हुआ था।
हाउस टैक्स में 10% छूट
नगर निगम में करंट ईयर के हाउस टैक्स में अक्टूबर तक भी हाउस टैक्स में 10% की छूट मिलेगी। वहीं हाउस टैक्स सर्वे में गड़बड़ियों को लेकर महापौर ने बताया कि कंपनी पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सर्वे में किसी भी पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया है।
वार्ड में लगेंगे कैंप
विधायक से लेकर पार्षदों तक ने हाउस टैक्स सर्वे में गड़बड़ी को लेकर जमकर शिकायतें की। सदन में हंगामे के बाद फैसला लिया गया कि नवरात्रि के बाद हर वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। इसमें शिकायतों के आधार पर आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद ही सर्वे करने वाली ITI कंपनी पर कार्रवाई तय की जाएगी। शहर के 34 वार्ड में करीब 92 हजार लोगों को सर्वे के आधार पर नोटिस भेजे गए हैं।
राजू श्रीवास्तव के नाम पर किया गया पार्क और रोड
सदन में वरिष्ठ पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू और पार्षद सुनील कनौजिया ने राजू श्रीवास्तव के नाम पर पार्क और रोड करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद राजू के नयापुरवा घर के पास स्थित पार्क को उनके नाम पर किया जाएगा। इसके अलावा पार्षद कमल शुक्ल बेबी के प्रस्ताव पर स्वरूप नगर में शिव मंदिर के पास की रोड उनके नाम पर की जाएगी।
प्लॉट को लेकर कमेटी बनाई गई
सदन में पार्षदों को दिए जाने वाले प्लॉट को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया। इस पर महापौर ने संपत्ति विभाग के प्रभारी को सदन में तलब किया। पूछने पर बताया गया कि शताब्दी नगर प्लॉट दिए जाने को लेकर कई अड़चनें हैं। प्रस्ताव दिया गया कि पार्षदों को जोनवार प्लॉट ही दे दिए जाएं। इस पर महापौर ने अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी और उप नगर आयुक्त मयंक यादव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की। नवरात्रि के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
विकास कार्य कराने की होड़
पार्षदों ने निकाय चुनाव से पहले विकास कार्य कराने का मुद्दा रखा। पार्षदों ने कहा कि बीते सदन विकास कार्यों के लिए हर वार्ड को 10-10 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन कार्य नहीं कराए गए। इस पर महापौर ने चीफ इंजीनियर को सदन के सामने बुलाया और कड़े निर्देश दिए कि 7 दिन में विकास कार्य हर वार्ड में शुरू करा दिए जाएं। वहीं पार्षदों ने मांग की कि सभी कार्य बिना टेंडर मैनुअली करा दिए जाएं।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.