पत्रकार के विरुद्ध मुकदमे को लेकर भड़के पत्रकार की बैठक दिया ज्ञापन
कोंच जालौन 29 जून। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच की एक बैठक सरोजनी नायडू पार्क में बरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पत्रकार साथी पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को लेकर निंदा की गई।
आयोजित बैठक में पत्रकारों ने सर्वसम्मति से कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी तरीके का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार मृदुल दांतरे के विरुद्ध दर्ज किये गये मुकदमें की बैठक में निंदा की गयी । वहीं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच ने एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को सौंपा और कहा 27 जून को नगर के चंद्रकुआं चौराहे पर स्थित भूतेश्वर मंदिर की हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें मंदिर समिति एवं बजरंग दल द्वारा सड़क जाम कर आक्रोश जताया जा रहा था मामले की जानकारी पर कई पत्रकार साथी मौके पर कवरेज करने गए थे जिसमें पत्रकार मृदुल दांतरे भी कवरेज कर रहे थे वहीं अगले दिन उक्त प्रकरण में सुरही चौकी प्रभारी शिव शंकर सिंह की तहरीर पर 7 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिसमें पत्रकार साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि मुकदमा वापस न लिया गया को पत्रकार साथी आंदोलन के लिए वाध्य होंगे। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में पुरुषोत्तम रिछारिया राजेंद्र यादव अंजनी श्रीवास्तव अशफाक खान अफजाल खान सौरभ मिश्रा हरिओम याज्ञिक हरगोविंद खुराना सौरभ झा विवेक द्विवेदी हरिमोहन याज्ञिक सुन्दरम सोनी आलम खान दुर्गेश कुशवाहा रविकांत द्विवेदी ऋषि झा मोहम्मद युसूफ आदि प्रमुख थे।