कानपुर: यूपी के कानपुर में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। मंगलवार आधी रात चार युवकों के साथ बेटी को बात करते देख पिता अपना आपा खो बैठा। युवती के पिता ने बेटे और एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवकों पर हमला बोल दिया। तीन युवक तो किसी तरह से भाग निकले। पंद्रह वर्षीय सौरभ को युवती के पिता ने दबोच लिया। हत्यारों ने पहले सौरभ को लोहे की रॉड से पीटा फिर गलाघोट कर हत्या कर दी। हाथ-पैर बांधकर शव को बोरी में भर कर तालाब में ईंट से दाब कर छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित रामपुर कटरी लोधवाखेड़ा निवासी बबलू प्राइवेट नौकरी करते हैं। बबलू का बेटा सौरभ (15) उन्नाव स्थित एक रिश्तेदार के यहां मंगलवार को मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। सौरभ के साथ उसके तीन दोस्त राकेश, सनी, कौशल भी गए थे। मृतक के तीनों दोस्त तो वापस लौट आए, लेकिन सौरभ नहीं लौटा। सौरभ के परिजनों ने इसकी सूचना ग्वालटोली पुलिस को दी।
आधी रात प्रेमी से मिलने गई थी युवती
सौरभ के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि मुंडन संस्कार से लौटते वक्त सौरभ के एक दोस्त ने फोन कर अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया था। युवती आधी रात लगभग 12.30 बजे घर से निकल कर नत्थापुरवा तालाब के पास चारों लड़कों से बात से बात करने लगी। युवती के पिता उदन को शक हो गया कि बेटी बाहर गई है। उदन ने बेटे सोनू और एक अन्य साथी के साथ मिलकर बेटी का पीछा किया। जब उसने देखा कि बेटी रात में युवकों से बात कर रही है। पिता आग बबूला हो गया।
प्रेमी नहीं मिला तो दोस्त की हत्या कर दी
उदन ने चारों युवकों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। तीन लड़के तो भाग गए, लेकिन सौरभ वहीं गिर पड़ा। सौरभ को युवती के पिता ने पकड़ लिया। उदन ने पुलिस को बताया कि राकेश नाम का युवक काफी दिनों से बेटी के पीछे पड़ा था। मैंने मकसद राकेश को पकड़ा था। लेकिन वह अपने साथियों के साथ भाग गया था। लेकिन गुस्से में मैंने सौरभ की हत्या कर दी। उसके शव को बोरी में भर कर तालाब में ईंटों के बीच दबा दिया था।