झांसीl 19.09.2023 को पुलिस लाइन झाँसी से लगी बन्दी कमान द्वारा जिला कारागार झाँसी में निरुद्ध 07 कैदियों को निकालकर एसीजेएम रेलवे कोर्ट, रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया झाँसी पेशी हेतु ले जाया गया था। पेशी के दौरान 03 बन्दी पुलिस अभिरक्षा से भाग गयें। प्रश्नगत प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर, झाॅसी द्वारा की गयी जिसमें डयूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, झाॅसी द्वारा थाना जीआरपी, जनपद झाॅसी में 08 पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मु0अ0सं0-641/2023 धारा 223/224 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। पेशी पर लाये गये 05 बन्दियों को वाहन में बैठाने के बाद उपेक्षा पूर्वक कार्य करने व बन्दी वाहन के पास मौजूद न रहकर एक साथ पानी पीने इधर-उधर चले गये, जिससे बन्दियों को भागने का मौका मिला। इनके द्वारा अपने पदेन राजकीय कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी है, जिसके लिये इनको दोषी पाया गया है। पुलिस जैसे अनुशासित बल में बन्दियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल देने के बावजूद इनकी अभिरक्षा से चोरी , लूट जैसे संगीन धाराओं में निरूद्ध उक्त बन्दियों का फरार हो जाना एक गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इनके ऊपर लगे आरोप इतने गंभीर है कि इनको पुलिस बल में बनाये रखने से इसका कुप्रभाव दूसरे पुलिस कर्मियों पर पडने के साथ ही साथ भविष्य में किसी बडी घटना के घटित होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है। उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली- 1991 के नियम-8 उप नियम-4-(क) में निहित निर्देश ‘‘ पुलिस अभिरक्षा या न्यायिक अभिरक्षा से किसी व्यक्ति को साशय या उपेक्षा पूर्वक भागने देने के लिये पदच्युति का दण्ड होगा।‘‘ पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाॅसी परिक्षेत्र, झाॅसी द्वारा उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार अनुरागी एवं उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह को अपने पदेन राजकीय कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप उनको सेवा से पदच्युत (DISMISSAL FROM SERVICE ) किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाॅसी द्वारा मुख्य आरक्षी ना0पु0 जितेन्द्र कुमार, मु0आ0ना0पु0 संदीप कुमार, मु0आ0स0पु0 सुनील कुमार, मु0आ0स0पु0 शिवपाल सिंह व आरक्षी अमित कुमार को उनकी पुलिस सेवा से पदच्युत किया गया है।डीआईजी झाॅसी ने प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को चेतावनी जारी करते हुये निर्देशित किया है कि आप प्रतिदिन पुलिस लाइन से जाने वाली बन्दी कमान की सुबह एवं रात्रि प्रतिदिन ब्रीफिंग एवं डी-ब्रीफिंग अनिवार्य रूप से करेगें।डीआईजी झाॅसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाॅसी को निर्देशित किया कि बन्दियों की पेशी हेतु पुलिस लाइन झाॅसी से ले जाने में लगे पुलिस बल को प्रत्येक दिवस कि कार्ययोजना बनाकर प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी नियुक्त करें जो डियूटी में लगे पुलिस बल की प्रत्येक दिवस ब्रीफिंग करना सुनिश्चित करेंगें। ताकि भविष्य में इस तरह कि घटनाओं पर रोकथाम लगाई जा सके
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.