राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर प्रांत का पांच दिवसीय घोष वर्ग 6 से 10 अक्तूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय कालेज नवाबगंज में होगा। वर्ग में शिरकत करने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सात या आठ अक्तूबर को आएंगे और दस को उनकी वापसी संभावित है। दीनदयाल कॉलेज परिसर में ही भागवत और अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास करेंगे।
संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नौ अक्तूबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत वाल्मीकि जयंती पर नानाराव में समाज के लोगों से बातचीत करके संबोधित करेंगे। दस अक्तूबर को दीनदयाल कालेज में कुटुंब प्रबोधन के तहत परिवारों को संबोधित करेंगे।
पांच को आएंगे संघ पदाधिकारी संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डा. अनुपम ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश नाट्य अकादमी के अध्यक्ष राजेश्वर आचार्य करेंगे। संघ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी पांच अक्टूबर को आएंगे। अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश और अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक शिविर में रहेंगे। प्रान्त प्रचारक श्रीराम, सह प्रान्त कार्यवाह भवानी भीख और प्रांत शारीरिक प्रमुख रोज व्यवस्थाओं की मानीटरिंग करेंगे।
7 और 8 अक्टूबर को आमजन वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी देख सकेंगे। इन वाद्य यंत्रों का होगा प्रदर्शन – पारम्परिक वाद्ययंत्र- पखावज, बांसुरी,ढोलक, तबला, सितार, तानपुरा, शहनाई आदि। – आधुनिक वाद्ययंत्र- गिटार, सैक्सोफोन, इलेक्ट्रॉनिक कीबोर्ड, ट्म्पेट,जांजड्म, कोगा आदि। – विलुप्त वाद्ययंत्र- मेन्डोलियन, पैर से धौंक कर बजायी जाने वाली हारमोनियम, दिलरूबा, चमेली आदि। – संघ में प्रयोग होने वाले नागांग, तूर्य, प्रणव, वेण, आनक, आदि
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.