दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को सौपा ज्ञापन
गांव में गौशाला खोले जाने व आवारा घूमने वाले साड़ो को पकड़े जाने की उठाई मांग
उरई(जालौन)। जनपद मुख्यालय उरई तहसील के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम अजनारी के मजरा बडेरा खेत की फसल को चौपट कर रहे साड़ को भगाने गये किसान को साड़ ने पटक-पटक कर लहूलूहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल किसान को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। आज गुरुवार को गांव के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेट कर आवारा जानवरों को पकड़े जाने तथा गांव में गौशाला खुलवाये जाने की मांग उठाई है। ग्राम अजनारी-बड़ेरा निवासी किसान प्रदीप कुमार, पन्ना लाल, ज्ञान सिंह, राम नारायण, भारत सिंह, किसुन पाल, वीरेन्द्र सिंह, मंशाराम, कामता प्रसाद आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेट करते हुए बताया कि गांव में गौशाला की सही व्यवस्था न होने की बजह से आवारा जानवर गाँव मे घूम रहे है। गाँव के मान सिंह पाल पुत्र मन्नी लाल पाल के खेत मे 15 नवम्बर 2023 को सांड मटर की फसल कुचल कर व खा कर नस्ट कर रहे था, उक्त मान सिंह पाल ने अपने खेत साड़ों को भगाया जिसमे एक सांड ने मान सिंह पाल को अपने सींग गर्दन पर मार दिये जिससे मान सिंह पाल के गर्दन पर गहरी चोट आई जिसका उपचार राजकीय मैडीकल कालेज, उरई में चल रहा है। गांव में जानवर आवारा होने की बजह से प्रार्थीगण की फसले नस्ट हो रही है तथा आवारा जानवरों से गांव बालो के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है।उन्होने बताया कि गौशाला की व्यवस्था सही न होने की वजह से जानवार बाहर निकल आते है। हम प्रार्थीगण ने ग्राम प्रधान व सचिव को अपनी समस्या को बताया तो वह नहीं सुन रहे है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि गांव में गौशाला की ब्यवस्था करवाये जाने के साथ ही आवारा जानवरों को पकड़वाया जाये जिससे किसानों की फसलें और किसान सुरक्षित रह सके।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.