तहसील प्रभारी- देवी दयाल रावत
सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 17 शिकायते मौके पर 2 का निस्तारण
कोंच(जालौन): शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन किया गया जिसमें 17 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपे जिस पर अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि आई हुई शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने ने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये एस डी एम ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर 2 शिकायत का निस्तारण करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जाएगी इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह राहुल यादव उपखण्ड अधिकारी बिधुत अनिरुद्ध कुमार मौर्य पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी नगर पालिका से आर आई सुनील कुमार बी डी ओ प्रतिभा शाल्य ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी सी डी पी ओ ऊषा देवी नदीगांव से सीमा निरंजन प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक थानाध्यक्ष एट संजय गुप्ता डिप्टी रेंजर हेमन्त कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.