ललितपुरl 19.12.2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा जनपद ललितपुर की पुलिस लाइन में परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों एंव ललितपुर मेें तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर परिक्षेत्र की कानून व्यस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद प्रभारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें महिला सम्बन्धी अपराधों, शीतकालीन ऋतु में घटित होने वाले अपराधों, विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि पर अंकुश लगाने एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी –
1- लूट/चैन स्नैचिंक अपराधी सत्यापन अभियान डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि विगत 03 वर्षों में परिक्षेत्र के जनपदों में लूट/चैंन स्नैचिंग के अपराधों में नामित/प्रकाश में आये अभियुक्तों के सत्यापन हेतु दिनांक-11.12.2023 से 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान सतप्रतिशत अभियुक्तों का सत्यापन करा लिया जाये। जो अभियुक्त अपराधों में संलिप्त पाये जाते हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये गुण्डा/गैंगस्टर/एन0एस0ए0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
2- गौ-वध/गौ-तस्करी के अपराधों में विगत वर्षाें में संलिप्त अपराधियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा है परिक्षेत्र के जनपदों में काफी हद तक अपराधियों का सत्यापन करा लिया गया है, अभी भी कुछ अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही शेष है। शत-प्रतिशत अपराधियों का सत्यापन करने के साथ साथ एचएस खोलने, गैंगस्टर अधि0 तथा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
3- लूट/डकैती/हत्या अपराधी सत्यापन अभियान- डीआईजी झाॅसी द्वारा परिक्षेत्रीय समीक्षा गोष्ठी के दौरान जनपद प्रभारियों को बताया गया कि विगत 10 वर्षो में घटित हत्या, लूट, डकैती के अपराधों में संलप्ति नामित /प्रकाश में आये अपराधियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान उक्त शीर्षकों के अपराधियों का शतप्रतिशत सत्यापन करा लिया जाये जो अपराधी अपराधों में संलिप्त पाये जाते हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार गैंगस्टर, गुण्ड़ा, एन0एस0ए0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये धारा-14(1) गैंगस्टर के अन्तर्गत कार्यवाही कर अवैध रूप में अर्जित की गयी सम्पत्ति का विभिन्न श्रोंतों से पता लगाकर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये तथा ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाये।
4- अवैध/अपमिश्रत/नकली/जहरीली शराब के विरूद्ध कार्यवाही- डीआईजी झाॅसी ने बताया कि परिक्षेत्र के जनपदों में अवैध रूप से जहरीली शराब के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये जो अपराधी अवैध/जहरीली शराब के निर्माण/बिक्री तथा परिवहन में संलिप्त पाये जाते हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार अभियोग दर्ज कर गुण्डा/गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये संम्पत्ति जब्तीकरण के अतिरिक्त अवैध रूप से परिवहन में लगे वाहनों की भी जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
5- मादक पदार्थों की बरामदगी अभियान- डीआईजी झाॅसी द्वारा गोष्ठी के दौरान बताया गया कि दिनांक-11.12.2023 से मादक पदार्थों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में पान की दुकान, ढ़ावे, आउटर क्षेत्र, रेस्ट्रोरेंट, पार्कों के समीप, आइसक्रीम पार्लर, रेलवे/बस स्टैंण्ड, पर्यटक स्थलों तथा विघालयों आदि के आस-पास चैकिंग कराकर मादक पदार्थों की बिक्री एंव परिवहन में संलिप्त अधराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही कराकर मादक पदार्थों की बरामदगी की जाये तथा ऐसे अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर संम्पत्ति जब्तीकरण की भी कार्यवाही की जायें।
6- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात सप्ताह (पखवाड़ा) चल रहा है जिसमें प्रत्येक दिन सभी विघालयों में प्रार्थनासभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सडक सुरक्षा यातायात नियमों के सम्बन्ध में चैराहों/नुक्कड़ों पर जागरूकता लाने हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए तथा उसका सोशल मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये साथ ही सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु समस्त व्यावसायिक वाहनों/ट्रेक्टर-ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप/बैक लाइट/फाॅग लाइटें मानक के अनुरूप लगे होने एंव उनकी क्रियाशीलता को भी चैक किया जाये। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ओवरलोड वाहनों, स्टंट करने वालों, थ्री पैसेंजर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव के साथ ही साथ प्रेशर हाॅर्न व तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा वाहन चलाते समय दुपहिया वाहनों में हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग किये जाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाये।
7- डीआईजी झाॅसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी मामलों में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कर समयबद्ध विवेचनाओ का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। पीडिता व पीडिता के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायें। महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध भी गैंगस्टर/गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये साथ ही साथ महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपनी बीट में जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत वूमेन पाॅवर लाइन(1090), यू0पी0सी0एम0 हेल्प लाइन(1076), चाइल्ड हेल्प लाइन(1098) आदि नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी देने एवं महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर व्हाटसएप गु्रप के माध्यम से अधिक से अधिक महिलओं एवं बच्चों को इस मुहिम से जोडा जाये।
8- डीआईजी झाॅसी द्वारा संगीन अपराधों के साथ-साथ अन्य अभियोगों की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तो लम्बित एवं अनावरण हेतु शेष चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं की स्वयं समीक्षा करें तथा जो विवेचनाएं 06 माह या उससे अधिक समय से लम्बित है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें, यदि लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो पर्यवेक्षण अधिकारी/जनपद प्रभारी सम्बन्धित विवेचक का मार्गदर्शन करेगें।
9- डीआईजी झाॅसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के वांछित तथा पुरूस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा करते हुये वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी
हेतु निर्देर्शित करने के साथ-साथ ऐसे अपराधी जिनका कुर्की के उपरान्त मफरूरी में चालान किया गया है और काफी समय से गिरफ्तारी के लिये शेष चल रहे है, गिरफ्तार न हो पाने के कारण कही न कही घटनाएं घटित करते रहते है ऐसे अपराधियों की गरफ्तारी हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टीम
का गठन कर एसओजी/स्वाट/सर्विलांस के सहयोग से शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
10- आपरेशन क्लीन अभियान -डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थानों पर लम्बित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों के निस्तारण कराया जाना है जनपद प्रभारियों को थानों पर लम्बित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ स्वयं समीक्षा करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
11- लाउडस्पीकर/ध्वनि प्रसारित यंत्र के विरूद्ध कार्यवाही- डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि प्रसारित यंत्रों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसमें दिनांक-23.11.23 से 22.12.23 तक विशेष तौर पर प्रातः05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक तथा सांय 04ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक अपने-अपने जनपदों में सघन अभियान चलाया जाये, अभियान में जनपदोें में तैनात राजपत्रित अधिकारी अपने निकट पर्यवेक्षण में मा0 उच्च न्यायालय एंव शासन के निर्देशों का कडाई के अनुपालन कर अवैध लाउडस्पीकरों/ध्वनि प्रसारित करने वाले यंत्रों के संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही कर मानक के अनुरूप ध्वनि नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये गये।
12- किरायेदारों का सत्यापन अभियान- डीआईजी झाॅसी द्वारा समीक्षा गोष्ठी के दौरान जनपद प्रभारियों को बताया गया कि दिनांक-15.12.23 से 26.01.2024 तक जनपदों में आवासित किरायेदारों के
सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसकी समीक्षा मुख्यालय द्वारा की जा रही है। प्रायः यह देखने में आता है कि अपराधी दूरस्थ क्षेत्रों से आकर किराये पर कमरा/मकान लेकर निवास करते हैं, और अपराध करने के उपरांत बिना जानकारी दिये चले जाते हैं, सत्यापन के अभाव में उनकी जानकारी करना संभव नहीं हो पाता है, जिसके लिये प्रत्येक किरायेदार का सत्यापन आवश्यक है अतः जनपद मुख्यालय तथा छोटे-छोटे नगरीय इलाकों/कस्बों में आवासित किरायेदारों की सूची तैयार कराकर उनका सत्यापन करा लिया जाये जिसका विवरण सम्बन्धित थाने में उपलब्ध किरायेदार सत्यापन रजिस्टर में अंकित किया जाये।
13- Operation Conviction के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 18.12.2023 तक 04 माह में जनपद झाॅसी में 169, जनपद जालौन में 220 व जनपद ललितपुर में 135 सजा करायी गयी, जनपद प्रभारियों को चिन्हित अपराधों में त्वरित गति से पैरवी कराकर अभियोजन की कार्यवाही संपन्न कराकर आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने का कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा चिन्हित अभियोगों को अधिकारीवार आवंटित किये गये प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारी सजा दिलाना सुनिश्चित करें।
14- ऑपरेशन त्रिनेत्र- के अन्र्तगत काफी मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है फिर भी कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की और आवश्यकता प्रतीत होती है जिसके लिये डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारियों को चिन्हित किये गये स्थानों के अतिरिक्त अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
15- डीआइजी झाॅसी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाॅसी को जनपद में अनावरण हेतु शेष चल रहे हत्या व लूट के 02-02 अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु निदेर्शित किया गया।
16- डीआईजी झाॅसी ने बताया कि ITSSO PORTAL के अन्तर्गत लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करायें एवं लम्बित विवेचनाओं की जनपद प्रभारी द्वारा समय-समय पर स्वयं समीक्षा की जाये।
17- डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा अधीनस्थ समस्त जनपद प्रभारी/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गयें।
18- डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है अतः हाट स्पाॅट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्तर पैदल गस्त एवं अन्र्तराज्यीय/अन्र्तजनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये। चोरी छिपे आवागमन (पोरस बार्डर) के मार्गों का चिन्हीकरण कर लिया जाये तथा यू0पी0-112 के डेटा के आधार पर विगत घटित कतिपय चोरी की घटनाओं के घटनास्थलों पर पीआरवी को निरन्तर क्रियाशील रखने के निर्देश दिये गये।
19- डीआईजी द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपद के प्रभारियों को जनपदों में खोले गये नये साइबर थानों को सुचारू रूप से चलाने एंव समय-समय पर साइबर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
20- डीआईजी झाॅसी द्वारा आगामी त्यौहार क्रिसमस-डे तथा माह जनवरी में लोहड़ी व मकर संक्रांती को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में भ्रमण कर लगने वाले मेंले व जूलूसों आदि पर समुचित पुलिस प्रबंध कर शांति एंव सुरक्षा-व्यवस्था रखते हुये उक्त त्यौहारों को सकुशल एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिया