उरई(जालौन)।आम आदमी पार्टी के प्रदेशीय आवाहन पर गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूरा पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया के नेतृत्व में डा. श्रद्धा चौरसिया, महेंद्र कुमार ददरी, जगदीश वर्मा मात्र आधा दर्जन संगठन के लोगों महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में उपवास कर धरना दिया।बताते चले कि जनपद जालौन में आम आदमी पार्टी का बढ़ता हुआ जनाधार धीरे-धीरे धरातल पर सिमटता दिखाई देने लगा है।यहीं कारण संगठन के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने किनारा करना शुरू कर दिया है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.