उरई(जालौन)। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के तत्वावधान मे उरई नगर की श्री राधाकृष्ण बस्ती की प्रमुख प्रबुद्धजनों की उपस्थिति मे श्री राधाकृष्ण मंदिर उरई मे नगर संयोजक राघवेंद्र परिहार जी के तत्वावधान मे बैठक आहूत की गयी. बैठक मे पधारे सभी प्रबुद्ध जनों ने संगठन की योजनानुसार अपने अपने क्षेत्र मे टोलियाँ बनाकर प्रथम दिन प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकालने का निर्णय किया एवं 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बस्ती के प्रत्येक घर मे अक्षत चावल का वितरण कर 22 जनवरी को अयोध्या धाम मे भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने अपने घरों मे उत्साह पूर्वक पूजापाठ भजन कीर्तन कर इस प्राणप्रतिष्ठा के भव्यदिव्य कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता देकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करें। बैठक मे प्रमुख रुप से राजीव कुमार खंड समन्वयक आकाश गहोई सह खंड समन्वयक संतोष गुप्ता डा०विजय कृष्ण गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता बलवीर जी नीलम सोनी अनिल चतुर्वेदी कमलेश झा सहित बस्ती के सभी प्रमुख गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे.
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.