तहसील प्रभारी- देवी दयाल रावत
कोंच(जालौन)। मुख्य डाकघर के पास चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर किया चोरी का प्रयास, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चोरों को दौड़ाया, CCTV में वारदात कैद, पुलिस ने एक चोर को हिरासत में लिया
आपको बता दें कि जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र में मुख्य डाकघर के पास देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। और चोर चोरी करने में असफल हो गए क्योंकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जैसे ही भनक लगी तो पुलिस कर्मियों ने चोरों को दौड़ा दिया और चोर मौके से फरार हो गए वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई।
वही जानकारी के मुताबिक मुख्य डाकघर के पास चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी भनक लग गई तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो चोर वहां से भागने में कामयाब हो गए वहीं चोरों को दौड़ते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है फिलहाल तीनों दुकानदारों का कोई सामान नहीं गया सिर्फ ताले ही टूटे हैं लेकिन पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है वहीं करीब दो से तीन घंटे बीच जाने के बाद पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने एक चोर को फिलहाल हिरासत में ले लिया है.
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.