भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति बजरंग बस्ती जालौन की योजना बैठक सम्पन्न
जालौन।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति बजरंग बस्ती जालौन की योजना बैठक दिनाँक 30-12-23 दिन शनिवार को श्री लालजी दास महन्त के मन्दिर में सम्पन्न हुई।जिसमें बजरंग बस्ती के पालक सीताराम हूंका ने अयोध्या से आये पूजित अक्षत बजरंग बस्ती के संयोजक त्रिलोकी नाथ गुप्ता व सह संयोजक शशिकांत वर्मा को सौंपे। राम भक्तो ने अयोध्या से आये पूजित अक्षत पत्रक श्रीराम का चित्र बस्ती के हर घर मे पहुचाने का संकल्प लिया। बैठक में नगर प्रचारक कार्तिक जी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती मिश्रा अखलेश गुप्ता इन्द्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू सन्तोष दिवेदी योगेंद्र राठौर राहुल यादब रमाकांत पुरवार मोहन मिश्रा अजित जी कमल जी नीरज राठौर जितेन्द्र जी आदि उपस्थित रहे।
लालजी दास महंत मंदिर जालौन में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ हुआ सम्पन्न
जालौन।नमो नमो सनातन हिन्दूमहासभा के तत्वावधान में शनिवार 30 दिसम्बर को लालजी दास महंत मन्दिर जालौन में महंत पीयूष विवेक के सरंक्षण में सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज का पूजन पुजारी सुनील दिवेदी द्वारा किया गया।हनुमान जी महाराज के पूजन के उपरांत सामूहिक सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ किया गया।हनुमानजी महाराज की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया ।सुंदर कांड पाठ में नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता प्रदेशमंत्री इन्द्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू प्रदेश मंत्री महेश चंद्र दिवेदी प्रदेशमंत्री अखलेश गुप्ता प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथलेश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष दिवेदी बुंदेलखंड अध्यक्ष दिनेश लोहिया अतुल द्विवेदी गोबिन्द शरण मिश्रा नगर प्रचारक कार्तिक जी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी सन्तोष सोनी रविशंकर पाटकार नगर अध्यक्ष शशिकांत वर्मा नगर उपाध्यक्ष मोहन मिश्रा राहुल यादव सहित संगठन के पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जालौन द्वारा रामायण ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न
30 बच्चों ने रामायण ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया
जालौन।विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल जालौन संगठन के निर्देशानुसार स्कूलो में रामायण प्रतियोगिता करा रहा हैं। विश्व हिंदू परिषदव बजरंगदल के तत्वावधान में आज 30/12/23 दिन शनिवार को श्री दयाराम द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ खुर्द में 30 बच्चों ने रामायण ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष जालौन अनुराग तिवारी बजरंगदल नगर संयोजक जालौन मानवेन्द्र परिहार की देख रेख में संपन्न हुई। इस मौके पर अंशु गौतम विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार शुक्ला साहब सिंह सेंगर ,कुलदीप शुक्ला साहिल सेंगर सहित विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे !
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.