तहसील प्रभारी- देवी दयाल रावत
कोंच(जालौन)। राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा भक्तिभाव के साथ निकाली गई। जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के राम कुंड प्रांगण से पूजा अर्चना के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करतीहुई निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान जय श्रीराम की नारा गूंजता रहा। जहां माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन उठा। शोभायात्रा रामकुंड में मंदिर सर5 होते हुए मार्कण्डेश्वर चौराहा बस स्टैंड सागर चौकी चंद कुआ स्टेट बैंक बजरिया पावर हाउस भ्रमण करते हुए महंत मंदिर पहुची जहा इसका समापन किया गया.वही शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रही थी कलश यात्रा को लेकर लोगो मे उत्साह था कलश यात्रा की सुरक्षा बनाये रखने के लियर पुलिस प्रशासन के जवान मोर्चा संभाल हुए थे जिनमें कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा सुरही चौकी सहित पुलिस बल मौजूद रहा इस मौके पर ओम नारायण जी पूरन लाल प्रजापति गुरु प्रसाद शर्मा पवन झा आचार्य तेजस ऋषभ जी विविध जी साकेत शांडिल्य अरुण मिश्रा, शिशिर प्रताप संतोष तिवारी शिवम लखेरा सुनील कांत तिवारी पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,अमित उपाध्याय अवधेश पटेल पचीपुरी नीरज दुबे आशुतोष रावत सुशील दूरवार, आकाश उदैनिया नरसिंह बुंदेला जितेंद्र गुप्ता बाबू पाल अनिल पटेल सभासद रवि कुशवाहा डी के सोनी नंदनी पटेल अर्चना सोनी संगीता पटेल मान्या पटेल प्रभंजन गर्ग संजीव गर्ग मनीष नगरिया विनय झा राजेश्वरी यादव निखिल सोनी बसन्त अग्रवाल मुकेश राठौर सौरभ पुरवार अशोक गुर्जर सहित लोग मौजूद रहे वही महंत जी के मन्दिर पर शोभा यात्रा का स्वगत पदमपाणी दास महंत ने किया।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.