ठेकेदार को बिल्डिंग और उसमें लगे मिटेरियल का ठेका-तहसीलदार
उरई(जालौन)। पुरानी सदर तहसील भवन को तोड़ने का ठेका बोली के दौरान सिगमा स्टील प्राइजेज को 14 लाख 80 हजार रुपये का दिया गया था जिसमें बिल्डिंग को तोड़ने तथा बिल्डिंग में लगे मिटेरियल को शामिल किया गया था जबकि तहसील की बिल्डिंग के अंदर रखा सामान राजस्व विभाग की सम्पत्ति है जो ठेकेदार के आधीन नहीं है। बताते कि तहसील भवन के अंदर रखा निकाला गया लाखों रुपये के सरकारी कबाड़ जो तहसील परिसर में अभी रखा हुआ है जिसे धीरे-धीरे कौन बेचता जा रहा है।सूत्रों की अगर माने तो इस गोरख धंधे में ठेकेदार और सदर तहसील के नाजिर की मिली भगत बताई जा रही है।इस सम्बंध सदर तहसीलदार का कहना कि बिल्डिंग तुड़ाई तथा उसमें लगे सामान ठेका ठेकेदार को दिया गया है जबकि बिल्डिंग के अंदर रखा सारा सामान सरकारी राजस्व विभाग का है उस पर ठेकेदार का कोई अधिकार नहीं है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.