यातायात जवानों की तैनाती के बाद भी लग जाता है जाम
यातायात सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में ई-रिक्शा चालक लगा रखते है सड़क पर जाम
उरई(जालौन)। जिला मुख्यालय स्थित राठरोड़ मौनी मंदिर के आगे स्थित ओबरब्रिज जो कि राठ एवं गल्ला मंडी की ओर जिसकी जाता है इस सड़क मार्ग से होकर बेरी वाले बाबा होते हुए शहीद भगतसिंह चौराहा की ओर दर्जनों वाहन गुजरते है तथा ई-रिक्शा चालक प्रतिबंध के बावजूद भी शहीद भगतसिंह चौराहा, रिजेंसी होटल होकर मौनी मंदिर से राठरोड़, कुइयां रोड़ तथा राठ बस स्टैंड के लिए सवारियां भरकर जाते है जो शांति पैलेस के पास खड़े होकर सवारियां भरने के चक्कर में राठरोड़ ओबरब्रिज के पास जाम की स्थिति पैदा कर देते है इसके बावजूद वहां पर तैनात यातायात कर्मी सब कुछ देखने के बाद भी इन ई-रिक्शा चालकों हटाने के लिए जहमत नहीं दिखाई देते है। यहीं कारण की आये दिन रोठरोड़ ओबरब्रिज के पहले जाम की स्थिति बनी रहती है यहां तक पैदल निकलने वाले राहगीरों को जाम के झाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के गणमान्य लोगों ने नवागंतुक टीआई से मांग उठाई है कि इस जाम की समस्याओं को हल करने के पहल उठाई जाये। जिससे लोगों को जाम की स्थिति से निजात मिल सके।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.