उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के समय भीड़ में एक महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में दमकल कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि मंगलवार को उसे जमानत मिल गयी.मामले की जानकारी देते हुए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मंगला आरती के समय महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया था, जिसकी जांच करने के उपरांत अग्निशमन कर्मचारी विक्रम वीर के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करते हुए सोमवार को उसकी गिरफ्तारी कर ली गई.
वीडियो में अश्लील हरकत करते दिख रहा आरोपी
बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान आए वीडियो में एक पुलिसकर्मी भीड़ में फंसी महिला के साथ अश्लील हरकत करता हुआ दिख रहा है. इस अश्लील हरकत के दौरान महिला ने पीछे मुड़कर पुलिसकर्मी का विरोध किया, जिसके बाद वह वहां से निकल लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी की पहचान फायरमैन विक्रम वीर के रूप में हुई है.
की जाएगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच पूरी होने तक वह निलंबित ही रहेगा. जांच रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की (शुक्रवार) रात को मंगला आरती के समय भगदड़ मच गयी थी. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. सीएफओ प्रमोद शर्मा ने सोमवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आकर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी की पुष्टि कर दी. इसके बाद फायर मैन विक्रम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.