दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले मे प्रतिभाग करने वाले चिकित्सक तथा कर्मियों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा द्वारा विगत माह 11 एवं 12 नवम्बर, 2022 को ग्राम कोटरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मियों / स्वयं सेवी संगठन, प्राइवेट चिकित्सालयों के चिकित्सक तथा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर विकास भवन सभागार में सम्मानित किया गया तथा उनके इस कार्य के लिये सराहना की, ग्राम कोटरा में 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को निशुल्क स्वास्थ्य मेला रेडक्रास सोसाइटी जनपद जालौन के सहयोग तथा नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से किया गया था। जिसमें लगभग 2000 रोगियों का एलोपैथिक/ आयुर्वेदिक / होम्योपैथिक पद्धति से उचार किया गया था। निशुल्क दवायें वितरित की गयी। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने सामु०स्वा०डकोर के प्रभारी डा.इदरीस, रेडक्रॉस चेयरमेन डा० नरेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष आशाराम अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव, रेडक्रॉस सोसाइटी जालौन के सदस्य युद्धवीर सिह, लक्ष्मण दास, अलीम तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
फरवरी में होगो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जिले को मिला 200 करोड़ निवेश का लक्ष्य उरई(जालौन)।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केंद्र प्रभात यादव ने बताया कि लखनऊ में फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले में 200 करोड़ रू० का निवेश कराने के लिये उद्योग विभाग को लक्ष्य दिया गया है। इसके लियें जिले के भावी उद्यमियों से समिट में प्रतिभाग करने के लिये आवदेन मांगे गये है। जिले को आंवटित लक्ष्य पूरा करने के लिये तथा निवेशकों की सुविधा व परामर्श के लियें जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, उरई में इन्वेस्टर्स हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, जिसके नोडल सहायक आयुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर नामित किये गये है, जिसमें उद्यम स्थापना में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्याओं के समाधान के लियें सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। औद्योगिक संगठनों, उद्यमियों, निर्यातको तथा भावी उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश के लिये प्रोत्साहित करने के बाबत प्रदेश सरकार की और से नवीन एम०एस०एम०ई० निती बनायी गयी है, जो 2017 की एम०एस०एम०ई० निती की तुलना में अधिक व्यवाहरिक है। नयी निती में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम श्रेणी की इकाईयों को क्रमशः 25 प्रतिशत, 20 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत की छूट प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। अनुसूचित जाति / जनजाति व महिला उद्यमियों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त निवेश प्रोत्साहन सहायता प्रदान की जायेगी। इस विषय में दिनांक 20.12.2022 को अपरान्ह 4:00 बजे रानी लक्ष्मीवाई सभागार, विकास भवन उरई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी है। बैठक में जिले के प्रमुख उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें नई निती के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। इस दौरान उद्यमियों को लखनऊ में आयोजित समिट में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित भी किया जायेगा। लगभग 80 करोड़ के निवेश प्रस्ताव उद्योग विभाग को प्राप्त भी हो चुके है।
पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, एसपी ने किया हत्या का खुलासा उरई(जालौन)।बीते दिनों हुई सब्जी दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की थी। जिसमें मृतका की पत्नी के बयानों में विरोधाभास होने के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की बात कुबूल की है। मामले का खुलासा एसपी रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया। नदीगांव कस्बे के मोहल्ला चौपरा में बीती 10 दिसंबर की रात राजेंद्र उर्फ चैनू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। घर के समीप ही उसका शव पड़ा मिला था। पत्नी रूबी ने तब बयान दिया था कि खाना खाते समय पति के मोबाइल पर किसी ने काल की थी जिसके बाद पति घर से चले गए थे। इसके बाद पति का शव घर के समीप पड़ा मिला था। मृतक राजेंद्र के मोबाइल के सीडीआर में किसी के बात करने की पुष्टि नहीं हुई। पत्नी के बयानों में विरोधाभास की वजह से पुलिस ने उसे संदेह के दायरे में लिया। एसपी रवि कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि राजेंद्र की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं की है। पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद गुरुवार की सुबह पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रूबी ने बताया कि देवर नरेश के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए थे। पति को जब इसकी भनक लगी तो पति के साथ उसका विवाद होने लगा। घटना वाली रात झगड़े के बाद देवर नरेश के साथ मिलकर उसने रस्सी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी।बाद में शव को दरवाजे के बाहर फेंक दिया और हत्या की बात बोल दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही हत्यारोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक वीरेंद्र पटेल व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने ली बैठक मुख्य अतिथि के रूप में अंकित परिहार रहे मौजूद उरई(जालौन)। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज गुरुवार को जालौन बाईपास कालपी स्थित शिवशक्ति गार्डन में आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने की। जबकि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप जिला प्रभारी अंकित परिहार निकाय चुनाव प्रभारी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश दीक्षित प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रान्तीय सचिव दीनदयाल काका भी मौजूद रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी अंकित परिहार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव पूरी दमखम के लड़ा जाना है तथा प्रत्येक चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी जनता के बीच में पहुंच कर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री केजरीवाल की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का काम करें। बैठक प्रमुख रूप से जिला महासचिव प्रवीण रायकवार,जिला उपाध्यक्ष मम्मू खान, यशपाल सिंह टिकुरी जिला उपाध्यक्ष,जिला सचिव भूपसिंह राजपूत, जालौन नगर अध्यक्ष वरुण दुवे,जिला मीडिया प्रभारी ग्या प्रसाद पांचाल,अब्दुल हमीद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, ओम नरेश दोहरे जिलाध्यक्ष एससीएसटी सहित आदि पार्टीजन मौजूद रहे।
राष्ट्रीय जे़डर अभियान की संगोष्ठी सर्वोदय इंटर कालेज मे उरई(जालौन)।जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान एवम जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उरई शहर पटेल नगर में स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज में महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने महिलाओ के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय तथा महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटियो व महिलाओ के अधिकार, व्यक्तिगत स्वास्थ, महिला हेल्पलाइन नम्बर, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वीमेन पवार लाइन 1090,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि विषयों पर छात्राओं को जानकारी दी । जिससे वह स्वयं को आत्मनिर्भर बन सके एवं आने वाली पीढ़ी को भी आत्म-निर्भर बना सके।इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर,महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक नीतू देवी, प्रियंका तथा कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रदीप कुमार निरंजन व समस्त स्टाफ, बालिकाएं आदि उपस्थित रहीं।
106 छात्राओ और छात्रो कौ स्मार्ट फोन दिऐ उरई(जालौन)। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता अल्टीमेंट एनजी रिसॉस प्र०लि० व टूलेयूरस वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षण केन्द्र ब्लाक कुठौंद पर उत्तर प्रदेश शासन के स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य रामू द्विवेदी ग्राम प्रधान नरेन्द्र जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उ०प्र० कौशल विकास मिशन के एम०आई०एस० मैनेजर कपिल नामदेव अध्यक्षता में एनर्जी रिसॉस प्र०लि० व ट्र्लयूरस वेलफेयर सोसाइटी के के 106 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उ०प्र० कौशल विकास मिशन के एम०आई०एस० मैनेजर कपिल नामदेव ने स्मार्ट फोन वितरण योजना की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा तकनीकी हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक बहुत बडा साधन है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अल्टीमेंट एनर्जी रिसॉस प्र०लि० के डायरेक्टर हर्षल सिंह चन्देल ने यह आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्रायें तकनीकी माध्यम से अपने जीवन को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगें। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये तौफीक अहमद जी ने उ०प्र० शासन के इस वृहद अभियान की विस्तृत जानकारी भी छात्र-छात्राओं के साथ साझा की। कार्यक्रम में अल्टीमेंट एनर्जी रिसॉस प्र0लि0 के डायरेक्टर हर्षल सिंह चन्देल केन्द्र प्रबंधक विकास चतुर्वेदी टूलयूरस वेलफेयर सोसाइटी के केन्द्र प्रबंधक ब्रजेन्द्र सेंगर जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उ०प्र० कौशल विकास मिशन के एम०आई०एस० मैनेजर के सहायक तौफीक अहमद प्रशिक्षण केन्द्र के कई शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
नगर पंचायत कदौरा चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार मुराद मंसूरी एक अच्छी चर्चा में साबित हो रहे हैं अभी तक लगभग आधा दर्जन जगह मीटिंग कर चुके हैं जहां भी मीटिंग के लिए जाते हैं लोगों के हाथ दुआ और आशीर्वाद के लिए उठते हैं जहां भी मीटिंग होती है काफी संख्या में नगर के लोग उनके साथ मौजूद रहते हैं मुराद मंसूरी से सभी लोग उम्मीदें लगाए हुए हैं जो इस पंचवर्षीय में काम नहीं हो पाया वह सपना पूरा करने के लिए कदौरा नगर की जनता मुराद मंसूरी का फुल सहयोग कर रही है वहीं मुराद मंसूरी ने बताया अगर नगर पंचायत अध्यक्ष मैं बनता हूं तो कदौरा जनता को कभी मायूस नहीं होने दूंगा और जो जनता का सपना है वह जी जान लगाकर पूरा करेगें।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.