झांसी। जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मिलने बृहस्पतिवार को झांसी आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली, जिससे उन्हें अपना दौरान निरस्त करना पड़ गया। अब वे 26 दिसंबर को प्राइवेट विमान से झांसी आएंगे।
कुख्यात लेखराज सिंह को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश करने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव 27 सितंबर से जेल में बंद हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को उनसे मिलने आने वाले थे। सपा की ओर से उनके झांसी दौरे का अधिकारिक कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया था। उनके हेलीकॉप्टर को दोपहर एक बजे पुलिस लाइन के हैलीपेड पर उतरना था। लेकिन, जिला प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई।
बताया गया कि हैलीपेड की मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिससे उस पर हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सकता है। अनुमति न मिलने की वजह से अखिलेश को अपना बृहस्पतिवार को झांसी आने का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ गया। अब वे 26 दिसंबर को झांसी आएंगे। सपा की ओर से जारी किए गए नए कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश सोमवार को दोपहर 12.20 बजे झांसी पहुंचेंगे। इस बार वे प्राइवेट विमान से ग्वालियर रोड पर स्थित सेना की हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से वे सीधे पूर्व विधायक से मुलाकात करने जेल जाएंगे।
जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें बताया गया कि पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके चलते उस पर हेलीकॉप्टर उतारा नहीं जा सकता है।
– राजेश एस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक