शिक्षक विधायक चुनाव में 75 फीसदी से अधिक हुआ मतदान
इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 10 जनपदों के 141 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। इस दरमियान क्षेत्र के 34,495 मतदाताओं में से 26,169 अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा 90 फीसदी मतदान महोबा में हुआ। जबकि, सबसे कम 68 प्रतिशत मतदान प्रयागराज में हुआ। झांसी में 49 प्रतिशत मतदान हुआ।
इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन के लिए दोपहर दो बजे तक 51.37 फीसदी मतदान
इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन के लिए दोपहर दो बजे तक 51.37 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव में प्रयागराज, झांसी समेत 10 जिलों कौशाम्बी, जालौन, बांदा, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, हमीरपुर और चित्रकूट के मतदाता हिस्सा ले रहे हैं।
बरेली मंडल में दोपहर दो बजे तक कुल 35.52 प्रतिशत वोट पड़े
बरेली- 41.69 प्रतिशत
पीलीभीत- 33.23 प्रतिशत
शाहजहांपुर- 40.16 प्रतिशत
बदायूं- 40.95 प्रतिशत
रामपुर- 27.82 प्रतिशत
अमरोहा- 30.66 प्रतिशत
बिजनौर- 36.70 प्रतिशत
मुरादाबाद- 35.12 प्रतिशत
संभल- 28.69 प्रतिशत